नयालखोला के नाले को लंबे समय से बंद होने के कारण इलाके की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। गंदगी और जलभराव से न केवल स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं, बल्कि आसपास के इलाके में बदबू भी फैल रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए पार्षद अंजू बिष्ट ने पहल की और नाले को खुलवाने का कार्य शुरू किया। उनके नेतृत्व में, नाले की सफाई और खुलवाने का कार्य शुरू हुआ, जिससे इलाके के लोगों को राहत मिली और वे परेशानियों से मुक्त हो सके।
इस कार्य के दौरान निगम के नायक दीपक चंदेल, राहुल कुमार, घनश्याम कुमार, किशन कुमार आदि ने भी अंजू बिष्ट का साथ दिया। इन सभी के सामूहिक प्रयासों से नाले की सफाई और नाले को फिर से चालू किया गया, जिससे जल निकासी की समस्या का समाधान हो गया और क्षेत्रवासियों को राहत मिली। अब नाले का पानी सही तरीके से बहने लगा है और इलाके की साफ-सफाई भी बरकरार है।
स्थानीय जनता ने पार्षद अंजू बिष्ट और उनके सहयोगियों के इस प्रयास को सराहा और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्य के सफलतापूर्वक पूरा होने से यह साबित हुआ कि जब स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर काम करते हैं, तो किसी भी समस्या का समाधान संभव हो सकता है। जनता अब राहत महसूस कर रही है और उनकी रोजमर्रा की समस्याएं हल हो गई हैं।