अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है, और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में जनपद पुलिस ने नशे के तस्करों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। एसएसपी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई नशे का कारोबार करता है, तो उसे सलाखों के पीछे होना पड़ेगा। नशे के सौदागरों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, पुलिस ने तस्करों के खिलाफ लगातार गिरफ्तारियां की हैं।
9 फरवरी 2025 को देघाट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 14.850 किलो गांजा बरामद किया। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक हरबंस सिंह और सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद के मार्गदर्शन में की गई। थानाध्यक्ष देघाट, दिनेश नाथ महन्त के नेतृत्व में देघाट पुलिस की टीम ने चेकिंग के दौरान केदार पुल के पास स्पलेंडर बाइक (UK06X6981) में सवार दो तस्करों अतीक अली और हरीश बिष्ट को गिरफ्तार किया। उनके पास से नीले रंग के बैग में 14.850 किलो गांजा बरामद किया गया।
गांजे की कीमत करीब 3,71,250 रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के तहत एफआईआर पंजीकृत की है, और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है।
पूछताछ में अतीक अली ने बताया कि वह पहले सऊदी अरब में काम करता था, लेकिन पैसे की कमी के कारण उसने गांजा तस्करी करना शुरू किया। अतीक और हरीश बिष्ट ने बताया कि वे डोटियाल क्षेत्र से गांजा लेकर काशीपुर जा रहे थे, ताकि ऊंचे दामों पर उसे बेचकर मुनाफा कमाया जा सके।
अभियुक्तों में अतीक अली (उम्र 36 वर्ष), पुत्र- अब्दुल लतीफ, निवासी- ग्राम पैगा, पोस्ट महुआखेडागंज, काशीपुर, जनपद उधमसिंह नगर, हरीश बिष्ट (उम्र 37 वर्ष), पुत्र- राम सिंह बिष्ट, निवासी- ग्राम उडलीखान, तहसील व थाना चौखुटियाँ, जनपद अल्मोड़ा है।
बरामदगी में कुल 14.850 किलो गांजा, अनुमानित कीमत ₹3,71,250 है।
देघाट पुलिस टीम में एसआई आनन्द बल्लभ कश्मीरा, हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डेय, कांस्टेबल नीरज सिंह बिष्ट मौजूद रहे।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है, और भविष्य में भी ऐसे तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। SSP अल्मोड़ा ने नशे के कारोबार को लेकर अपने कड़े रुख को जारी रखते हुए यह संदेश दिया कि इस प्रकार के अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।