मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर रानीधारा सड़क का संयुक्त निरीक्षण, कार्य में तेजी
अल्मोड़ा—लंबे समय से खस्ताहाल पड़ी रानीधारा सड़क की हालत अब सुधरने लगी है। सड़क सुधार कार्य को लेकर पहल की गई है, और सड़क किनारे नाली निर्माण का कार्य 50 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर नगर निगम अल्मोड़ा के सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के एई, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता, जल संस्थान के सहायक अभियंता ने संयुक्त रूप से रानीधारा सड़क का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने साईं बाबा मंदिर से लेकर रानीधारा के अंतिम छोर तक पैदल यात्रा की और धरातल पर सड़क निर्माण कार्य का जायजा लिया।
इस दौरान सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी ने संबंधित ठेकेदार को सड़क निर्माण में गुणवत्ता बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना, ताकि सड़क निर्माण के बाद किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना जनता को न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जाए।
स्थानीय सभासद अमित साह मोनू, निवर्तमान सभासद मनोज जोशी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी भी इस निरीक्षण में शामिल हुए। सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि रानीधारा सड़क का काम जनहित में लगातार मॉनिटर किया जा रहा है, ताकि गुणवत्ता की कोई कमी न हो। भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने बताया कि रानीधारा सड़क के सुधारीकरण के लिए सरकार ने धनराशि आवंटित की है, और निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही यह सड़क गुणवत्ता के साथ पूरी तरह तैयार हो जाएगी।
यह मार्ग लंबे समय से सुधारीकरण का इंतजार कर रहा था। सांसद अजय टम्टा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री से वार्ता कर इस सड़क के लिए धनराशि आवंटित करवाई, जिसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हुई।
इस मौके पर नगर निगम के अमीन बसंत बल्लभ पांडे, नीमा पंत, मीनू पंत, धीरू पंत, हर्षवर्धन तिवारी, दीपांशु पांडे, वत्सल पंत, मीनाक्षी पांडे सहित अन्य स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।