उत्तराखंड सरकार में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती ने केदारनाथ चुनाव को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने विशेष रूप से क्वारब पुल की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि पिछले एक माह से अधिक समय से पहाड़ी दरकने के कारण मलवा गिर रहा है, जिससे किसी भी वक्त बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है।
सती ने कहा, “क्वारब पुल अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ की लाइफलाइन है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों की नज़र इस गंभीर समस्या पर नहीं है।” उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी मोटर मार्ग बंद होने के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खाद्य सामग्री महंगी हो गई है और वाहनों के मार्ग बदलने से किराए में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके बावजूद सरकार और संबंधित अधिकारी इस मुद्दे का समाधान करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं।
सती ने सुझाव दिया कि सरकार को क्वारब पुल की समस्या का स्थायी समाधान जल्द से जल्द निकालना चाहिए। उनका कहना था, “क्वारब पुल के मार्ग को कुछ दिनों के लिए बंद करके दरकती पहाड़ी को पूरी तरह गिरा दिया जाए, और फिर इसका स्थायी समाधान किया जाए। इसी दौरान डोबा काकड़ीघाट मोटर मार्ग को उपयुक्त बनाकर गाड़ियों का संचालन वहाँ किया जाए।”
पूर्व राज्य मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो अल्मोड़ा की जनता को बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इसके लिए एक ठोस रणनीति बनानी होगी।
अल्मोड़ा – पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एडवोकेट केवल सती का क्वारब मार्ग पर सरकार पर तीखा हमला
Leave a comment
Leave a comment