देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों पर जनजागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिस क्रम में *साईबर सेल प्रभारी अल्मोड़ा, श्रीमती कुमकुम धानिक* ने एसएसबी बटालियन अल्मोड़ा में साईबर अपराध, नवीन कानून, हेल्प लाईन नम्बरों के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न एसएसबी बटालियनों से आये लगभग 50-60 जवानों को जागरुक किया गया।
वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साइबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी नही देने और अंजान नंबर से आ रही विडियों कॉल से सावधान रहे नही तो आप ब्लैकमेलिंग का शिकार हो सकते है। किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए गए तथा इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाकर उनको जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बताया कि यदि कभी भी आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते है तो तत्काल साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में इसकी जानकारी दे,जिससे आपकों त्वरित सहायता मिल पाए।
इस दौरान कानि0 बलवन्त प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा व एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।