संस्थान के प्रयासों की गृह मंत्रालय के अधिकारी ने की सराहना, सदस्य कार्यालयों से सक्रिय भागीदारी की अपील
अल्मोड़ा। भाकृअनुप – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोड़ा में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास), अल्मोड़ा की 24वीं छमाही बैठक का आयोजन दिनांक 23 जुलाई 2025 को संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक एवं नराकास के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कान्त ने की। इस अवसर पर गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) श्री अजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि चौधरी ने अपने उद्बोधन में संस्थान द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी अनुपालन हेतु किए जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अन्य सदस्य कार्यालयों को भी हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने और राजभाषा विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का गंभीरतापूर्वक पालन करना चाहिए। उन्होंने प्रेरणा प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। साथ ही, छमाही प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए सभी कार्यालयों को संसदीय समिति के निरीक्षण मानकों के अनुरूप कार्य करने का आह्वान किया।
अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मी कान्त ने सदस्य कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग में हो रही सकारात्मक प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि समिति का मूल उद्देश्य कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना और उसके कार्यान्वयन की नियमित निगरानी करना है। उन्होंने उन कार्यालयों की विशेष सराहना की, जिन्होंने हिंदी के प्रयोग में उल्लेखनीय प्रगति की है और कहा कि ऐसे प्रयास अन्य कार्यालयों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन सकते हैं। उन्होंने प्रस्तुतियों की गुणवत्ता में निरंतर सुधार को स्वागतयोग्य संकेत बताया।
कार्यक्रम का आयोजन और सहभागिता
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. निर्मल कुमार हेडाऊ, प्रभागाध्यक्ष (फसल सुधार) द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं प्रस्तावना से की गई। तत्पश्चात सभी सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने अपना संक्षिप्त परिचय दिया। इसके बाद सदस्य सचिव एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी रेनू सनवाल ने पिछली बैठक की कार्यवाही पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम 2025-26 की जानकारी साझा की। उन्होंने यह भी बताया कि नराकास के सभी सदस्य कार्यालयों का राजभाषा विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण पूर्ण हो चुका है, और सभी की छमाही प्रगति रिपोर्ट अध्यक्ष कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
राजभाषा के प्रचार-प्रसार हेतु नराकास की 24वीं छमाही बैठक सम्पन्न

Leave a comment
Leave a comment