भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के तत्वावधान में प्याज एवं लहसुन पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (AINRPOG) की सोलहवीं वार्षिक समूह बैठक का आयोजन 13 से 15 मई, 2025 के मध्य भाकृअनुप – विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हवालबाग, अल्मोड़ा में किया जाएगा।
यह बैठक प्याज और लहसुन पर अनुसंधान से जुड़े वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों को एक साझा मंच प्रदान करेगी, जहाँ वे विगत वर्ष की अनुसंधान उपलब्धियों, बहु-स्थलीय परीक्षणों, किस्म विकास, रोग एवं कीट प्रबंधन, कटाई के बाद की तकनीकों तथा आपूर्ति श्रृंखला सुधार पर चर्चा करेंगे। साथ ही, इस अवसर पर भविष्य के लिए रणनीतिक कार्य योजनाएं तैयार की जाएंगी।
यह वार्षिक बैठक प्याज एवं लहसुन अनुसंधान निदेशालय, पुणे के समन्वय में आयोजित की जा रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य इन फसलों में सतत उत्पादन, उत्पादकता वृद्धि एवं गुणवत्ता सुधार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर एक ठोस रणनीति विकसित करना है।
बैठक में आईसीएआर के उप महानिदेशक (औद्यानिकी विज्ञान), सहायक महानिदेशक (FVS&MP), भाकृअनुप से जुड़े निदेशकगण, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्रों (KVKs) के प्रतिनिधि एवं किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे।