अल्मोड़ा,
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 10 मई 2025 को जनपद के समस्त न्यायालयों एवं तहसील न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुआ।
इस लोक अदालत के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा में कुल 5 न्यायिक बैचों का गठन किया गया, जिनके माध्यम से कुल 82 लंबित वादों तथा 66 बैंक प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण सुलह एवं आपसी समझौते के आधार पर किया गया।
परिवार न्यायालय की बैच संख्या 01 के समक्ष कुल 11 पारिवारिक वादों का समाधान आपसी सहमति से किया गया, जिसमें ₹96,500 की सुलह राशि तय की गई।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की बैच संख्या 02 में 57 मामलों में से 48 ट्रैफिक चालान, 09 दंडनीय आपराधिक मामले, 02 चेक बाउंस (N.I. Act) तथा 02 वैवाहिक वादों का समाधान किया गया। इस बैच द्वारा कुल ₹2,55,000 की सुलह राशि प्राप्त हुई।
सिविल जज (सी.डी.) की बैच संख्या 03 में कुल 06 लंबित मामलों (03 N.I. Act, 02 सिविल वाद, 01 ट्रैफिक चालान) का समाधान किया गया, जिसमें ₹5,22,550 की सुलह राशि रही। साथ ही बैंक प्री-लिटिगेशन के 66 मामलों का निस्तारण करते हुए ₹38,99,758 की सुलह राशि तय की गई।
रानीखेत में सिविल जज (जू.डि.) की बैच संख्या 04 द्वारा कुल 06 मामलों में से 04 का निस्तारण हुआ, जिनमें से एक N.I. Act और पांच आपराधिक मामले थे। इस बैच द्वारा ₹2,00,000 की सुलह राशि पर समझौता हुआ।
द्वाराहाट में सिविल जज (जू.डि.) की बैच संख्या 05 में दो लंबित वादों का समाधान हुआ, जिनमें एक सिविल वाद और एक ट्रैफिक चालान शामिल रहा। यहां ₹67,000 की सुलह राशि तय की गई।
इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 148 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया, जिनमें से 82 लंबित वाद थे और 66 बैंक प्री-लिटिगेशन मामले। इन सभी मामलों की कुल सुलह राशि ₹50,40,808 रही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा की सचिव शचि शर्मा ने बताया कि यह प्रयास न्यायिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और आपसी सहमति से विवादों का समाधान करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।