उत्तराखंड कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ पिथौरागढ़ इकाई द्वारा आम आदमी पार्टी के 3 बार के विधायक (दिल्ली विधानसभा) / प्रभारी उत्तराखंड प्रदेश (2022 विधानसभा चुनाव) दिनेश मोहनिया के उत्तराखंड प्रवास में पिथौरागढ़ में प्रथम बार आगमन पर स्वागत किया गया एवं ज्ञापन दिया गया जिसका विषय “उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा में कक्षा 1 से 12 तक कम्प्यूटर शिक्षा की अनिवार्यता एवम कम्प्यूटर शिक्षकों के पद सृजन एवम नियुक्ति ‘ था ।
आम आदमी पार्टी के संघठन मंत्री , प्रभारी कुमाऊँ मंडल अमित जोशी की ही मेहनत का असर है कि आज आम आदमी पार्टी के द्वारा उत्तराखंड कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ की इस मांग को पुरज़ोर तरीके से स्वीकार करते हुए आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी मैनिफेस्टो में जगह प्रदान की है ।
अमित जोशी संघठन मंत्री , प्रभारी कुमाऊँ मंडल , उत्तराखंड आम आदमी पार्टी के इस सहयोग के लिए हम दिल से शुक्र गुज़ार हैं और आने वाले समय में उनका तन , मन , धन से पूर्ण समर्थन करते हैं प्रभारी द्वारा यह वादा एवम आश्वासन दिया गया कि आम आदमी पार्टी कम्प्यूटर ग्रेजुएट्स की इस मांग को 2022 विधानसभा चुनाव के पार्टी मैनिफेस्टो में सर्वप्रथम स्तर पर रखते हुए विषय की अनिवार्यता एवम पदों के सृजन के साथ साथ जल्द से जल्द नियुक्ति तक इस आंदोलन में साथ देगी ।

हम सभी उत्तराखंड कम्प्यूटर प्रशिक्षित बेरोजगार संघ आम आदमी पार्टी के इस सहयोग के लिए तहे दिल से शुक्र गुजार हैं , विगत 15 वर्षों में पहली बार किसी पार्टी द्वारा सीधा एवं स्पष्ट आश्वासन कम वादा उत्तराखंड प्रशिक्षित कम्प्यूटर ग्रेजुएट संघ के लिए किया गया है ।
दिनेश मोहनिया ने कहा कि जिस प्रकार वर्ष 2017 में दिल्ली विद्यालयी शिक्षा में सरकारी स्कूलों में PGT एवं TGT स्तर में 1100 पदों पर कम्प्यूटर अध्यापकों को नियमित नियुक्ति केजरीवाल सरकार द्वारा प्रदान की गई है ठीक उसी प्रकार उत्तराखंड में स्थाई कम्प्यूटर अध्यापकों की नियुक्ति की जाएगी और ये तभी सम्भव हो पायेगा जब आप की उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत सरकार आएगी ।