बाडेछीना- विकास खण्ड भैसियाछाना में सेवा संस्थान अल्मोड़ा, महिला सम्मेलन का आयोजन तक्षशिला विद्यालय के क्रीडास्थल में बडे धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत् रूप से शुभारम्भ किया गया। उसके पश्चात महिलाओं द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगितायें,सांस्कृतिक कार्यक्रम,वाद् विवाद प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसके पश्चात तक्षशिला विद्यालय के छात्रों द्वारा नृत्य व गायन के भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। महिला सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों से आयी हुई लगभग 400 महिलाओं ने अपनी अलग अलग विधाओं का भी प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिये यह महत्वपूर्ण है कि हमारे गांव की महिलायें स्वावलम्बी व आत्मनिर्भर हों तथा समाज को सही दिशा देने के लिये महिलाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करना होगा साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आज नशा रूपी दानव हमारे समाज में अपना स्थान बनाता जा रहा है महिलाओं को ही आगे आकर इसे समाप्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी । कर्नाटक ने कहा कि किसी भी समाज का निर्माण व विकास बिना महिलाओं के सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि इस नव सृजित राज्य में महिलाओं को राज्य आन्दोलन की भांति पुनः आगे आकर गांवों के विकास के लिये संघर्ष करना होगा तभी शहीदों के पर्वतीय राज्य का सपना साकार होगा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनौला, अनीता गोस्वामी, हेम जोशी, संस्था के निदेशक फादर प्रदीप, फादर राकेश, फादर जोशी, तथा सेवा सुपरवाईजर लीला जीना सहित सेवा संस्थान के शिक्षक/शिक्षिका सहित सैकडों लोग उपस्थित रहे।