अल्मोड़ा, — अमन संस्था के परियोजना क्षेत्र गैरसैंण चमोली की महिला कृषकों के एक समूह ने हवालबाग स्थित वीपीकेएसएस संस्थान के परिक्षेत्र का भ्रमण किया।
यहां महिला कृषकों ने आधुनिक और नवीनतम तकनीकों से हो रही खेती की वैज्ञानिक जानकारी हासिल की तथा टपक सिंचाई, पॉलीहाउस खेती, और नई उन्नतशील बीजों की जानकारी प्राप्त की।
संस्थान के निदेश डा. लक्ष्मीकांत के निर्देशन में सीनियर वैज्ञानिक डा.बीएम पांडे, डा. आरएस पाल और डा. बबीता अधिकारी की मौजूदगी में कृषकों का भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। डा. एससी पॉल और डा. बबीता अधिकारी ने कृषकों को संस्थान के म्यूजियम, पालीहाउस खेती, टपक सिंचाई तकनीक और मशरूम उत्पादन की जानकारी दी। साथ ही एक कृषि तकनीक पर एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई। संस्थान की ओर से महिला कृषकों को परिक्षेत्र का भ्रमण भी कराया गया।
इस मौके पर टीम सदस्य शशि टम्टा, जगदीश, मंजू सहित कई महिला कृषक प्रतिभागी मौजूद थे।