उदय शंकर नाटय एवं संगीत अकादमी फलसीमा अल्मोड़ा में विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के द्वारा 8 दिसंबर 2001 इस को नित्य सम्राट उदय शंकर जी की जयंती पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  बिट्टू कर्नाटक, विशिष्ट अतिथि पी सी तिवारी केंद्रीय अध्यक्ष को उपपा, राजेंद्र तिवारी सभासद नगर पालिका अल्मोड़ा, मनीष जोशी पूर्व सभा नगर पालिका अल्मोड़ा, डॉ0 सीपी फुलेरा इतिहास विभाग, परतुल जोशी निदेशक आकाशवाणी अल्मोड़ा, सौरव वर्मा सभासद नगर पालिका अल्मोड़ा, सूरज वाणी समाज सेवी ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अल्मोड़ा सांस्कृतिक नगरी होने के साथ रितेश सम्राट उदय शंकर जी की कर्मभूमि भी रही है अल्मोड़ा में उदय शंकर नाटक आदमी का निर्माण भी किया गया लेकिन जिस उदेश के साथ बिल्डिंग का निर्माण हुआ था वह सिर्फ आज एक सुंदर भवन बनके रह गई है और अपने उद्देश्यों की पूर्ति नहीं कर पा रही हे चाहे कोई भी सरकार रही हूं इस उद्देश्य की ओर किसी का भी ध्यान नहीं गया। पी सी तिवारी ने कहा कि उदय शंकर जी के जयंती का कार्यक्रम केवल  अल्मोड़ा के रनकर्मियों द्वारा तो मनाया जाता है किंतु जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार इस महोत्सव को मनाएं जिसे इस महोत्सव के माध्यम से यहां के रंगमंच को नया आयाम प्राप्त हो सके।  वक्ता में अपनी बात रखते हुए आकाशवाणी के निदेशक परतुल जोशी ने कहा कि उदय शंकर जी की जयंती का कार्यक्रम एकदिवसीय ना हो करके शहर में महोत्सव के रूप में मनाया जाए जिससे शहर के अन्य जगह भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य कार्यक्रम विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक सस्ता अल्मोड़ा के कलाकारों द्वारा स्वर्गीय बिजेंद्र लाल  शाह जी द्वारा रचित नित्य नाटिका भस्मासुर का मंचन किया गया नृत्य नाटिका भस्मासुर का निर्देशन नगर के वरिष्ठ रंग कर्मी रमेश लाल  द्वारा किया गया है। भस्मासुर की भूमिका में संदीप नयाल पार्वती की भूमिका में ममता वाणी भट्ट शिव की भूमिका में दिव्यांशु चतुर्वेदी विष्णु की भूमिका में राकेश कुमार एवं कोर्स  मैं निशा मेहरा दिव्या जोशी श्वेता शर्मा कुमारी रिया अपनी भूमिका निभाई संगीत पक्ष में संगीत निर्देशन एवं मुख्य गायक अमित बुधोरी गायिका कुमारी जानकी गायक चंद्र शेखर आर्या हुडका एवं बीड़ाई पर भास्कर भौरियाल थाली वादन एवम बांसुरी वादन संतोष कुमार ने अपना प्रस्तुति अपना योगदान दिया विहान के साथ-साथ घुश्मेश्वर महिला समिति अल्मोड़ा की महिलाओं द्वारा शगुन आखर एवं पारंपरिक झोड़ा नित्य किया गया नगर की वरिष्ठ रंग कर्मी गोपा नयाल द्वारा मटका नृत्य निर्मल पंत एवं राजेंद्र सिंह नयाल द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति प्रधान की गई संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन मनमोहन चौधरी एवं भास्कर जोशी द्वारा किया गया कार्यक्रम के संयोजक युसूफ तिवारी एवं सहसंयोजक देवेंद्र भट्ट थे।