उत्तराखंड क्रांति दल के विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी द्वारा 72 घंटे के अनसन कार्यक्रम के पूरा होने के पश्चात  शुरू किए  क्रमिक अनसन कार्यक्रम के माध्यम से भू कानून एवं नो शुत्रीय मांगों का आज दूसरा दिन है जिसमे त्रिलोक सिंह  बिष्ट उपवास में बैठ गए हैं पार्टी के विधानसभा प्रभारी अल्मोड़ा एवं पार्टी के शीर्ष नेता ब्रह्मानंद डालाकोटी ने त्रिलोक सिंह बिष्ट को माला पहनाकर धरने पर बैठाया , धरना कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी भानु प्रकाश जोशी ने कहा कि आज हमारे पहाड़ों की जमीन ये भु माफिया मनमाने  तरीके से खरीद रहे हैं , जिससे पहाड़ के किसानों की कृषि भूमि भी ओने पौने दाम पर बिक रही है , प्रभारी ने यह भी कहा कि यदि सरकार इन 20 वर्षों में पम्पिंग योजना के माद्यम से पहाड़ की जमीनों में सिंचाई की उचित व्यवस्था करती तो आज हमारे पहाड़ के लोगों की जमीन बंजर नही होती , यदि जमीने बंजर नही होती तो पहाड़ का किसान इन भू माफियों के बहकावे में नही आते , वहीं प्रभारी ने लोअर माल रोड के गोदाम को अन्यत्र स्थापित करने का सरकार को अल्टीमेटम दिया है उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि भू कानून के सांथ सांथ नो सूत्रीय मांगों जिसमे हवालबाग , भेशिया छाना ,लमगड़ा ब्लॉक , में बिजली , पानी , रोड , एवँ डामरीकरण  एवं मेडिकल कॉलेज, आशा कार्यकर्ताओं की न्यनतम मानदेय 10 हजार रुपया प्रतिमाह करने , एवं पम्पिंग योजना के माद्यम से गावँ गावँ की जमीनों को सिंचाई से जोड़ने की मांग को पूरा नही करेंगे तो जल्द उक्रान्द कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय का घिराव करेंगे , वहीं उक्रान्द के  केंद्रीय मंत्री ब्रह्मानंद डालाकोटी ने भी जनता को संबोधित करते हुवे कहा कि उत्तराखंड की जनता को आज एक सशक्त भू कानून की आवश्यकता है , जिला अद्यक्स शिवराज बनोला ने अपने वक्तव्य में कहा कि युकेडी वर्षों से जल , जंगल , जमीन की लड़ाई लड़ते आयी है आगे भी लड़ते रहेगी , वहीं उक्रान्द के केंद्रीय कार्यकारणी के सदस्य गिरिश नाथ गोस्वामी ने जनता से कहा कि उक्रान्द ने उत्तराखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने से पहले भी उत्तराखंड की स्थायी राजधानी  गेरशेन की मांग की थी परन्तुं इन राष्टीय पार्टीयों ने सदैव उत्तराखंड कि जन भावनाओं के सांथ खिलवाड़ किया है ऒर गेरशेन को पिगनिक स्पॉट बना के   उत्तराखंड की जनता की खून पसीने की कमाई को फिजूल बर्बाद किया है , वहीं उक्रान्द के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार जोशी , नगर अद्यक्स पंकज चन्याल , एवं हरीश जोशी ने भी सरकार की नाकामियों को गिनाया। कार्यक्रम में  मनोज बिष्ट (भय्यू) , जीसान खान , राहुल बिष्ट , कमलेश , दिवाकर जोशी , प्रभकार जोशी , त्रिलोक बिष्ट , दिनेश जोशी , गिरिश शाह, गोपाल मेहता, के सांथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।