अल्मोड़ा – उत्तराखण्ड क्रांति दल जिला ईकाई द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज नगरखान के भवन निर्माण की मांग को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड शासन को प्रेषित किया ज्ञापन मे शीघ्र भवन निर्माण की मांग करते हुए कहा गया है कि उक्त विद्यालय का इण्टर स्तर तक उच्चीकरण सन् 1989 मे हुआ लेकिन आज तक विद्यालय मे भवन का निर्माण नही हो पाया है जबकि क्षेत्र की जनता लगातार भवन निर्माण की मांग करती रही है ज्ञापन मे कहा गया कि एक इण्टर कॉलेज मे कक्षाओ के संचालन हेतु न्यूनतम 10 कक्षा कक्षो की आवश्यकता होती है इस विद्यालय मे छात्रो के बैठने योग्य केवल 5 ही कक्षा कक्ष है उनमे भी कई कक्ष अत्यंत जीर्ण क्षीण है विद्यालय मे कुछ कक्ष तो इतने जीर्ण क्षीर्ण है कि वो कभी भी ध्वस्त हो सकते है तथा किसी हादसे का कारण बन सकते है इसलिये विद्यालय मे भवन निर्माण होना अति आवश्यक है भवन निर्माण हेतु शीघ्र धनराशि उपलब्ध कराये जाने की मांग ज्ञापन मे की गयी है ज्ञापन देने वालो मे केन्द्रीय उपाध्यक्ष ब्रहमानंद डालाकोटी जिलाध्यक्ष शिवराज बनौला मुमताज कश्मीरी कमलेश जोशी उदय महरा मोहित सिंह विकास चौधरी आदि लोग उपस्थित थे।