अल्मोड़ा – पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दीनदयाल गृह आवास (होम स्टे) ऋण योजना, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना वर्ष 2023-24 की (साक्षात्कार) बैठक जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना (गैरवाहन मद) के 08 आवेदन पत्र, वाहन मद के 13 आवेदन पत्र एवं दीनदयाल गृह आवास (होम स्टे) ऋण योजना के 16 आवेदन पत्रों पर जिलाधिकारी द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान जिलाधिकारी से चयनित सभी आवेदकों का एक-एक कर साक्षात्कार लिया और उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये आवेदनों पर गहन चर्चा की।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के अन्तर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम अर्थात पारंपरिक काष्ठ व पटाल शैली का प्रयोग किया जाय। इससे पहाड़ी परम्परा से देश
-विदेश के पर्यटक रूबरू हो सकेंगे व इससे उत्तराखंड को अपनी विशिष्ट पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को अपनी ओर आर्कषित करने के लिये स्थानीय उत्पादों को बढावा दिया जाय ताकि स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना (गैरवाहन मद) के अन्तर्गत बनने वाले होटल/रिजार्ट में वाहन पार्किंग की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाय।
उन्होंने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी आवेदकों की पत्रावलियों को समस्त दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर 15 जून सबंधित बैंकों को प्रेषित कर दिया जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के आवेदकों की प्रोजेक्ट रिर्पोट रूरल बिजनेस इनक्यूवेटर (आरबीआई) हवालबाग को प्रेषित जाय और सभी आवेदकों की एक वार्कशॉप भी अवश्य रूप से करायी जाय। जिलाधिकारी ने संम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये कि वाहन मद हेतु स्वीकृत सभी आवेदकों का सड़क सुरक्षा मानकों के तहत प्रशिक्षण व स्वास्थ्य परीक्षण सम्भागीय कार्यालय में किया जाय। इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,आर0बी0आई0 बैंक के अधिकारी दिग्विजय सिंह सनवाल,डीडीएम नाबार्ड गिरीश पंत सहित अन्य विभागीय अधिकारी व आवेदक उपस्थित रहे।