अल्मोड़ा-भिकियासैंण में विगत दिनों हुई दलित युवक की निर्ममता पूर्व हत्या पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष एवं सभाषद सचिन आर्य ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए हत्याकाण्ड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने और हत्यारों के लिए फांसी की सजा की मांग की है।उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से भिकियासैंण में एक दलित युवक की निर्ममता से हत्या कर दी गयी यह अपने आप में एक जघन्य अपराध है जिसने इंसानियत को शर्मसार किया है।उन्होंने कहा कि हत्याकाण्ड की जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए क्योंकि ऐसे हैवानों के लिए इससे कम कोई सजा हो ही नहीं सकती।उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मृतक की पत्नी के पत्र पर प्रशासन ने अमल कर उन्हें सुरक्षा दिलवा दी होती तो आज शायद मृतक जीवित होता।उन्होंने कहा कि इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है।ऐसे में आवश्यक हो जाता है कि इस हत्याकाण्ड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और अपराधियों को फांसी की सजा दी जाए।उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक के परिवार को एक करोड़ की सहायता भी प्रदान की जाए।