नगर व्यापार मंडल के पदाधिकारी द्धारा कोरोना काल मे बाजार को सांयकाल 6बजे तक खोले रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंण्ड सरकार  को द्धारा जिलाअधिकारी अल्मोडा के माध्यम से  ज्ञापन सोपा गया और यह निवेदन किया गया  कि राज्य सरकार द्धारा जो गाइड लाइन 2बजे के स्थान पर वह 6बजे तक कर दिया जाय और यह एक तरीके का लॉकडाउन  ही है इससे व्यापारी वर्ग  मानसिक तनाव में आ गया  है प्रदेश सरकार का दायित्व है कि  वर्तमान हालत मे सभी प्रदेश वासियो को खासकर कर व्यापारियो को किसी भी तरह का मानसिक तनाव का सामना नही करना पडे  क्यूंकि पूर्व में भी कोरोना संक्रमण के कारण व्यापार पूरी तरह चौपट  हो चुका है और सरकार ने ब्याज ,किराया,विद्युत बिल किसी पर भी छूट नहीं दी है।

कोरोन संक्रमण से व्यापारी बाद मैं मरेगा पहले इन देनदारियों से मर जायेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी से व्यापारी निवेदन करते है की समय सीमा बढ़ाई जाए। ज्ञापन देने में प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुरुरानी , नगर व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुशील साह ,उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद,प्रतेष पांडे,महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत,महासचिव मयंक बिष्ट,कोषाध्यक्ष कार्तिक साह ,उपसचिव राहुल बिष्ट,अमन नज्जोंन,जिला उपाध्यक्ष दीप लाल साह,पूर्व अध्यक्ष सूरज साह,पूर्व नगर अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, पूर्व जिला महामंत्री मनीष जोशी ,पूर्व संगठन मंत्री अभय साह , आदि मौजूद थे