दिनांक 26 मार्च 2022 को धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के संयोजक विनय किरौला द्वारा प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा गया कि उनके मंच द्वारा विगत वर्षों से अल्मोड़ा शहर को हैरिटेज सिटी बनाने हेतु शहर की जनता को जागरूक व लामबंद करने हेतु वार्ड से वार्ड चलो अभियान तथा साप्ताहिक पदयात्रा निकाली गयी जिसके तहत आम जनमानस को अल्मोड़ा शहर की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव व परंपरा को वापस लाने के साथ ही शहर की अवस्थापना, पार्किंग, सीवरेज,निकासी इत्यादि के लिये एकजुट किया
विनय किरौला ने आगे बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व अल्मोड़ा की जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोगों के साथ मिलकर अल्मोड़ा शहर की कायाकल्प गौरव व परंपरा को वापस लाने के लिए रोड मैप तैयार करने की बात कही है जिससे अल्मोड़ा शहर का ऐतिहासिक गौरव को विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन व जीर्णोद्धार के माध्यम से पुर्नजीवित होगा
जिलाधिकारी महोदया की इस पहल पर धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मंच अल्मोड़ा शहर के हर उस विकास कार्यों के लिये प्रतिबद्ध रहेगा जिससे अल्मोड़ा शहर हैरिटेज सिटी बनने की राह पर चले
जिलाधिकारी महोदया का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत,मनीष भाकुनी, आदित्य पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे।