विधानसभा चुनाव 2022 का 10 मार्च को होने वाली मतगणना को पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सुश्री वंदना सिंह जिलाधिकारी अल्मोड़ा व डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/अन्य सुरक्षा बलों का उत्साहवर्धन के साथ साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
◆ मुख्य गेट पर केवल वही लोग प्रवेश करेगें, जिनके पास मतगणना स्थल में प्रवेश करने हेतु अधिकृत पास, ड्यूटी कार्ड अनुमति होगी।
◆ सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपने कतर्व्य का पालन करेगें।
◆ ड्यूटी के दौरान सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे तथा पूरे मनोयोग व अच्छे आचरण के साथ अपनी ड्यूटी सम्पादित करेंगे ।
◆ मतगणना केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सम्बन्धित अधिकारी को अवगत करायेंगे ।
◆ मतगणना हेतु स्ट्रांग रुम काम्पलैक्स एचएम के आउटर कार्डन में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु 04 बैरियर स्थापित किये गये है।
1-बेस तिराहा आउटर बैरियर, 2- आईएचएम के मुख्य गेट से बेस तिराहे की ओर बैरियर (100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 3- आईएचएम के मुख्य गेट से होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी की ओर बैरियर(100 मीटर जीरो जोन बैरियर), 4- होली एन्जल तिराहा खत्याड़ी आउटर बैरियर
◆ नगर की निर्धारित यातायात व्यवस्था का स्वयं पालन करते हुए सम्मानित जनता से भी नियमों का पालन करवायेगें, जिससे मतगणना सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
◆ मतगणना केन्द्र पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे जिससे आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा सके । कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री ओशिन जोशी सहित समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।