स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा (भा.ज.यु.मो.) के जिला अध्यक्ष सुनील बिष्ट व विशिष्ट अतिथि राम सिंह गैंडा, धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊँ प्रमुख अरविन्द चंद्र जोशी, सभासद हेम गुरूरानी, सभासद सौरभ वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र साह, अवनि अवस्थी, पूर्व सभासद किशन लाल, विभाग संयोजक भा.ज.यु.मो. अल्मोड़ा मनीष बिष्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष भा.ज.यु.मो. अल्मोड़ा अमित बिष्ट, द्वारा स्वर्गीय रोहित वाणी के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल भावना से क्रिकेट खेलने के लिये उन्हें प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को शरीर को स्वस्थ रखने के लिये किसी भी खेल को अवश्य खेलना चाहिए, खेल किसी भी व्यक्ति के मानसिक तनाव को दूर करने में सहायक होता है। सुनील बिष्ट व सभी अतिथियों ने विक्टोरिया गोल्डन परिवार का आभार प्रकट किया और भविष्य में आगे भी ऐसे ही युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का कार्य निरंतर करते रहने के लिये कहाँ।

उद्धघाटन मैच ‘महादेव 9’ व ‘किरोली 9’ के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर ‘महादेव 9’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 63 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘किरोली 9’ ने 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर 64 रन बना के मैच जीत लिया।

मैच में अम्पायर की भूमिका में गौरव कुमार, कमल, स्कोरर- दीपक सिंह मेहरा, कॉमेंट्री नीरज डंगवाल ने की।

मैच में मनोज सिंह पवार ,सूरज वाणी, दीप चन्द्र जोशी ,जगदीश तिवारी, नगर व्यापार मण्डल महासचिव मयंक बिष्ट, मोहन देवली, रवि वर्मा, चन्दन बहुगुणा पूर्व उपसचिव छात्रसंघ, अभिषेक बनौला पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ, पंकज कनवाल ,मोहन कनवाल, ब्रिजेश बुधलाकोटी, अमन बनौला , प्रदीप कुमार , अभिषेक, सावन ,हरीश , यूथ कांग्रेस जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष  ललित सतवाल, विपुल कार्की जिला सचिव एन. एस. यू.आई , पूर्व जिलाध्यक्ष एन. एस.यू.आई प्रदीप बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, दीपक सिरारी, गोपाल मेर , साकेत सुफयाल, कैलाश वाणी ,भगत रावत,विशाल कनवाल ,आशीष भारती,हिमांशु आदि उपस्थित थे।