अल्मोड़ा में शिखर होटल में सम्पन्न हुई प्रेस वार्ता में फ़िल्म लेखक डायरेक्टर निशांत भारद्वाज ने बताया कि उनकी आने वाली तमिल और कन्नड़ फ़िल्म की शूटिंग 7 मार्च से हल्द्वानी, अल्मोड़ा, बेरीनाग, काफिल हिल्स और चौकोड़ी में अगले एक महीने तक होगी। जिसमें दक्षिण भारतीय कलाकारों के साथ साथ स्थानीय कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। फ़िल्म के हीरो सिद्धु पुजारी हैं हीरोईन अनु चौधरी हैं। अन्य कलाकार शक्ति सिंह, कर्तिक सजना, हेमलता सिंह कुशवाहा, अल्ताफ़ हुसैन, मेहुप बाशा, दीपा एम, स्थानीय कलाकारों में मनीष पंत (मोना), जगदीश नगरकोटी, लाल सिंह कोरंगा, (अल्मोड़ा) उमा शंकर ,डी एस सिजवाली ( सोनू ) है। फ़िल्म का संगीत अक्षय बाफिला ने दिया है जो बेरीनाग से ही हैं और मुम्बई में कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियोस में संगीत दे चुके हैं। डीओपी चारी सजना और सेकण्ड यूनिट डीओपी सनी सिंह हैं । फ़िल्म के डायरेक्ट निशांत भारद्वाज इस से पहले लगभग 10 फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं विभिन्न भाषाओं में । उन्होंने बताया कि कुमायूं की खूबसूरती से अब तक सिनेमा जगत अनभिज्ञ है जिसे दर्शाने की कोशिश बाफिला जी और अन्य स्थानीय लोग इस प्रयास से कर रहे हैं। इसके तुरंत बाद अन्य हिंदी फिल्म अल्मोड़ा और बेरीनाग में फिल्माने की योजना है जिसके निर्माता ललित कोहली हैं और जो एल. के. फ़िल्मी कम्पनी के द्वारा निर्मित की जाएगी उसके भी निर्देशक निशान्त भारद्वाज हैं और संगीतकार अक्षय बाफिला हैं । जिसमें नामी कलाकारों के साथ साथ बड़े स्तर पर स्थानीय कलाकारों को भी अभिनय करने का अवसर मिलेगा।