अल्मोड़ा के स्थानीय  हेमवंती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में शिव शक्ति क्रिकेट क्लब ने विक्टोरिया क्रिकेट क्लब को 39 रनों से हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया।

इस अवसर पर  फाइनल मैच में मुख्य अथिति पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए यदि सही दिशा में मेहनत करें तो उसे मंजिलें अवश्य प्राप्त हो सकती है, किंतु उसके लिए अनुशासन व लग्न की आवश्यकता है। आज खेलों के क्षेत्र में विशेषकर क्रिकेट में उत्तराखंड के पास एकता बिष्ट, उन्मुक्त चंद, मनीष पांडे, ऋषभ पंत ,नगरकोटी जैसे अनेक नाम है जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं ,किंतु युवाओं को अपने जीवन में सदैव नशे से दूर रहना होगा तभी वह हर उस मुकाम को पा सकते हैं जिसके लिए वह मेहनत कर रहे हैं।

फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिव शक्ति  ने मोहन भट्ट के शानदार 48 रनों की बदौलत 171 रनों का लक्ष्य टीम विक्टोरिया के समक्ष रखा।

जवाब में टीम विक्टोरिया की टीम लक्ष्य भेदने में असफल रही व 39 रनों से शिव शक्ति ने फाइनल अपने नाम किया। अर्जुन लटवाल की हैट्रिक व सोनू जोशी के 3 विकेटों ने मैच को उनकी टीम की झोली में डाल दिया।

प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट विक्रम बोरा रहे जिन्होंने शानदर ऑलराउंडर की भूमिका में 338 रनों के साथ 29 विकेट लिये। बेस्ट बैट्समैन ऑफ टूर्नामेंट स्वराज स्पार्टन के सागर रावत रहे जिन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 782 रन बनाए जिसमे 3 शतक व 4 अर्धशतक शामिल थे। बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट एक बार फिर 29 विकेटों के साथ विक्रम बोरा रहे। बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर अमन बिष्ट रहे।

मुख्य अथिति कर्नाटक ने सभी खिलाड़ियों विशेष रुप से एमएसपीएल के मुख्य आयोजक कैलाश मेहरा को इस आयोजन के लिए और अल्मोड़ा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा खिलाड़ियों को एक सही प्लेटफॉर्म प्राप्त होता है जिसमें वह अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं ।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, जिला अध्यक्ष भाजपा रवि रौतेला, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील शाह, पूर्व नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, इंटक जिलाध्यक्ष दीपक मेहता,भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष हरीश कनवाल, वरिष्ठ खिलाड़ी मनोज सनवाल,पूर्व सभासद किशन लाल,  कोच हीरा कनवाल,देवेंद्र कनवाल,मनोज पवार, हेम जोशी, आबिद अली खान, पवन डालाकोटी, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, गौरव कांडपाल, रोहित शैली, प्रकाश मेहता, पूरन मेहरा, राजु लटवाल, गुड्डू राणा, उज्ज्वल जोशी, संजय वर्मा, समेत सैकड़ो खेल प्रेमी, खिलाड़ी व आयोजन समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।