लक्सर।  श्री फाउंडेशन ट्रस्ट इकाई श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा तहसील परिसर में ‌ अत्यंत निर्धन 4 बीपीएल परिवारों की कन्याओं  कुमारी रूपल पुत्री प्रदीप कुमार, ग्राम जैतपुर, कुमारी पूजा रानी पुत्री मोहन सिंह, ग्राम बहादुरपुर जट, कुमारी स्वाति पुत्री शेरपाल अकबरपुर उद, कुमारी प्रियंका पुत्री मांगेराम निवासी अकबरपुर उद को शादी में सहायता स्वरुप बर्तनों के सेंट प्रदान किए गए। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट इकाई श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा अब तक रिकॉर्ड 110 बीपीएल और अत्यंत निर्धन परिवारों को सहायता स्वरूप 46-46 छोटे-बड़े बर्तनों का सेट प्रदान किया जा चुका हैं Iइस मौके पर उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। गरीब निर्धन परिवार की कन्याओं को इस प्रकार की सहायता प्रदान करने पर एसबीएम गोपाल राम बिनवाल और तहसीलदार मुकेश रमोला एवं सभी परिवारों के सदस्यों ने श्री फाउंडेशन ट्रस्ट का तहे दिल से धन्यवाद किया I

कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उप जिलाधिकारी,गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि कन्यादान से महत्वपूर्ण(बड़ा)कोई दान नहीं है और मुझे यह  देख कर खुशी हुई है कि श्री फाउंडेशन ट्रस्ट बीपीएल और अत्यंत गरीब परिवार की निर्धन कन्याओं के सहायतार्थ 44 बर्तनों का सेट प्रदान कर रहा है I श्री सीमेंट लिमिटेड के महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन आलोक मरोलिया  ने कहा की हम कन्या को विवाह के अवसर पर बर्तनों का सेट इस आश्य से प्रदान करते हैं कि कन्या अन्नपूर्णा देवी का रूप होती है।अपने ससुराल में अन्नपूर्णा देवी के रूप में इन बर्तनों का प्रयोग कर परिवार को विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन पकाकर खिलाएगी जिससे कि सारा परिवार स्वस्थ / खुशहाल और सभी सुखों से संपन्न रहें। उन्होंने कहा कि

शिक्षा क्षेत्र में भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कई कार्य किए जा रहे हैं और हर गांव में 2 महीने के लिए सिलाई सेंटर और ब्यूटीशियन कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, ई- शिक्षा के क्षेत्र में भी आसपास के स्कूलों में जल्द ही कार्य किया जाएगा,आस पास के सरकारी स्कूलों का सौंदर्य करण का कार्य भी फिर से शुरू किया गया है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि गर्मी के महीनों में शीतल जल के माध्यम से सबको सुविधा प्राप्त हो सके। महाप्रबंधक आलोक मरोलिया ने उपजिलाधिकारी लक्सर का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि समाज के हर क्षेत्र में श्री फाउंडेशन ट्रस्ट हमेशा कार्य करने को तत्पर है I