चंपावत –

परियोजना प्रबन्धक, स्वजल परियोजना, चम्पावत एस के पंत द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ग्राम पंचायत नायकगोठ में निर्मित विकासखण्ड स्तरीय प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट – कॉम्पैक्टर शेड एवं प्लास्टिक कलैक्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया। परियोजना प्रबन्धक द्वारा निरीक्षण के दौरान देखा गया कि प्लास्टिक कलैक्शन सेंटर का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, तथा जो भी छोटे-छोटे कार्य अवशेष निर्माणाधीन हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कराए जाने हेतु पेयजल स्वच्छता समन्वयक (तकनीकी) को निर्देशित किया गया। साथ ही ग्राम प्रधान से भी इसमें सहयोग के कहा गया,उन्होंने ग्राम पंचायत थ्वालखेड़ा में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लैक्स एवं ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के कार्यों प्लास्टिक कलैक्शन शेड का भी निरीक्षण किया गया। सामुदायिक स्वच्छता कॉम्प्लैक्स में जलापूर्ति नहीं है,जलापूर्ति के समाधान हेतु अधिशासी अभियंता,जल संस्थान से वार्ता कर समाधान हेतु अवगत कराया। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं पेयजल स्वच्छता समन्वयक (तकनीकी) को उक्त यूनिट के बारे में ग्रामवासियों को भी अवगत कराए जाने तथा इसके प्रचार-प्रसार किए जाने को भी कहा।
इस दौरान धीरज जोशी, तकनीकी सलाहकार, ग्राम प्रधान नायकगोठ, ग्राम प्रधान थ्वालखेड़ा तथा अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।