लोक कलाकार श्रीमती पार्वती देवी के पुत्र मनोज सिंह जडौत के रेस्टोरेंट जिसे उन्होंने फैमिली रेस्टोरेंट के रूप में विकसित किया है जिसका नाम” सिंपल फैमिली रेस्टोरेंट” का विधिवत रूप से शुभारंभ किया इस अवसर पर पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक ने कहा कि लॉकडाउन अवधि में राज्य के हजारों  युवकों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा ,जिस कारण कमाऊ पूत आज बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि इस दिशा में विकासखंड भैंसिया छाना के रीठागाड़ पट्टी के  मनोज सिंह जड़ौत द्वारा लॉकडाउन अवधि में बेरोजगार होने के पश्चात अल्मोड़ा में एक फैमिली रेस्टोरेंट का काम करने का प्रयास किया ,इससे पूर्व मनोज अपने भाइयों के साथ दिल्ली एनसीआर में कैंटिनो का संचालन करते थे और बहुत अच्छी कमाई भी किया करते थे, किंतु लॉक डाउन की मार ने उन्हें बेरोजगारी का दंश झेलने के लिए मजबूर कर दिया, किंतु मनोज ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से अल्मोड़ा नगर में फैमिली रेस्टोरेंट्स करने की ठानी , उन्होंने अपने साथ काम किए उत्कृष्ट  कारीगर राजेंद्र सिंह नेगी जो गोवा ,मुंबई ,अहमदाबाद व गुजरात के अन्य नगरों में काम कर चुके हैं उन्हें अपने साथ अल्मोड़ा में  इस रेस्टोरेंट में काम करने हेतु लाये, इस अवसर पर  मनोज ने कहा कि आज पूर्व मंत्री कर्नाटक के सहयोग एवं समर्थन से उन्हेंने स्थान मुहैया करवाया और यहां एक फैमिली रेस्टोरेंट का संचालन हेतु आगे बढ़ने का सहयोग दिया । युवा प्रवासी मनोज अपने पूरे परिवार के साथ इस काम में जुटे हैं और उन्होंने अन्य युवाओं से भी आग्रह किया है कि कुछ काम कर वह सब अपने परिवार का भरण पोषण करें ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ सभासद राजेन्द्र तिवारी ,सभासद प्रतिनिधि राजेश अल्मियां , दूरसंचार सलाहकार के सदस्य अमन अंसारी, हेम जोशी ,देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ,संजय अग्रवाल,नंदन सिंह जडौत, पूजा जडौत, बीना जडौत, दीपक सिंह नगरकोटी ,राकेश बिष्ट, रोहित शैली, दीपक मेहता, पूर्व प्रमुख हरीश बनोला, संजय बाल्मीकि, हिमांशु बनोला, कमल गुप्ता ,हितेश वर्मा, सूरज वाणी, दीपक कुमार, सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।