विकासनगर। दिनांक 09/05/22 वादिनी मीनाक्षी देवी पत्नी प्रीतम सिंह निवासी तेलपुर थाना विकास नगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 09/05/22 को दिन के समय मैं अपने घर पर ताला लगा कर अपने बच्चों को लेने स्कूल गई थी, जब घर वापस आई तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर से ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली गई थी। वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 178/22  धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 

थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा घटनाओं के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर अलग- अलग टीमें गठित की गई।   

दिनांक 11/05/22 को चौकी डाक पत्थर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी से संबंधित अभियुक्त राशिद पुत्र इकराम निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून को घटना में प्रयुक्त किए गये ई-रिक्शा के साथ जीवनगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राशिद के साथ एक अन्य व्यक्ति फिरोज पुत्र गुलजार निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त राशिद के साथ मिलकर चोरी का माल बेचने की योजना बनाई जा रही थी।  अभियुक्त राशिद तथा फिरोज से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।