जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से पैरा लीगल वालंटियर फ्रंट ऑफिस श्रीमती कविता जोशी द्वारा गर्ल्स हॉस्टल नेनिधारा के पास बाहरी क्षेत्र के रह रहे नेपाली मजदूरों को फल, बिस्कुट,  मास्क, बांटे गए  जिसमे ग्राम प्रधान  मुकेश कुमार द्वारा भी सहयोग दिया गया तथा सभी मजदूरों को यह भी जानकारी दी गई कि अभी  कोरोना का दौर चल रहा है तो सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें घर आने के बाद अपने हाथों को अच्छे से साबुन या हैंड वॉश द्वारा साफ करें और इसके अलावा अगर उनको खाने से संबंधित या मेडिकल से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में 05962231105पर  या उनसे या ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते हैं। दीप पांडेय भी हर किसी को जागरूक करने का काम कर रही गई हवालबाग में पी पी किट में शादी के मामले में भी दीप द्वारा ही जागरूकता की गई है।