एसएसपी अल्मोड़ा डा0 मंजूनाथ टीसी द्वारा जनपद आगमन के उपरान्त से ही लगातार नशे के सौदागरों पर कार्यवाही करते हुए युवाओं को नशे की लत से बचाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। वर्तमान परिपेक्ष्य में विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अधिक सतर्कता बरतते हुए चैकिंग कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है, जिसके अनुपालन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 09.02.2022 को एसओजी अल्मोड़ा को मिली चरस तस्करी की सूचना पर सुश्री ओशिन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में एस.ओ.जी. द्वारा उड़नदस्ता टीम के साथ धौलगड़िया तिराहा मोरनौला के पास पर संदिग्ध प्रतीत हो रहे 02 व्यक्तियों को पूछताछ एवं चैक किये जाने पर उक्त के कब्जे से 3.890 KG चरस बरामद हुई।
चैकिंग के दौरान नशा तस्कर मौका पाकर फरार हो गये, एसओजी टीम द्वारा जांबाजी दिखाते हुए पीछा कर एक व्यक्ति जगदीश भट्ट उम्र 38 वर्ष पुत्र स्व0 सुरेश चंद्र भट्ट निवासी भटगांव पोo ताकुला, सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा को पकड़ लिया गया, जिसे गिरफ्तार कर थाना लगगड़ा में NDPS ACT के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री ओशिन जोशी ने बाताया कि एसओजी टीम ने चरस तस्करी करने वाले को पीछा कर गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से फरार अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।

गिरफ्तारी/बरामदगी टीम
1- Fst प्रभारी लमगड़ा रघुवर दत्त भट्ट

  1. उ0नि0 देवेंद्र सिंह सामंत
  2. का0 प्रेम सिंह
  3. का0 दीपक खनका sog
  4. का0 राजेश भट्ट sog
  5. का0 दिनेश नगरकोटी sog
  6. का0 संदीप सिंह Sog