हुकुम सिंह बोरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमेश्वर अल्मोड़ा का राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर आज पांचवें दिन प्रातः वंदना व्यायाम योगाभ्यास से लोध ग्राम में शुरू हुआ बौद्धिक सत्र के दौरान उत्तराखंड पुलिस थाना सोमेश्वर की महिला आरक्षी आसिफा खान द्वारा स्वयंसेवकों को महिला उत्पीड़न यौन उत्पीड़न दहेज पारिवारिक हिंसा साइबर अपराध एवं अपनी सुरक्षा के पुलिस हेल्पलाइन 112 एवं 1090 1089 के बारे में विस्तार से समझाया गया सब इंस्पेक्टर श्री जगत सिंह जी द्वारा स्वयंसेवकों को यातायात के नियम साइबर अपराध फर्जी कॉल और अन्य सुरक्षा के बारे में विस्तार से समझाया गया आपके द्वारा विस्तार से यह भी समझाया गया कि किसी भी अजनबी द्वारा आपसे ओटीपी यदि फोन में मांगा जाता है तो आपको ओटीपी नहीं बताना है क्योंकि ओ टीपी की जानकारी अनजान किसी को बताने पर आपके बैंक से आप तो पैसे खाली किए जा सकते हैं इसी प्रकार अन्य अपराधों में भी फोन चोरी होने पर तुरंत साइबर सेल शाखा में सुमा दी ही चाहिए जिससे तुरंत ही आपकी फोन को हज किया जा सके इसे आपके फोन का दुरुपयोग रोका जा सकता है यातायात में दुपहिया वाहनो पर हेलमेट लगाने कार चलाया तो सीट बेल्ट लगाने एवं अन्य यातायात की जानकारी स्वयं सेवकों को प्रदान की गई सायं कालीन सत्र में रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉक्टर जगदीश प्रसाद जी द्वारा मानव शरीर मैं रसायनों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई शरीर में बीमारी के बैक्टीरिया के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया गया हिंदी विभाग की भावना पांडे द्वारा हिंदी व्याकरण की एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें स्वयंसेवक कमल पांडे प्रीति कांडपाल प्रिया वर्मा शुभम सुमित पांडे काजोल नेहा अर्चना अधिकारी निकिता जलाल आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा सभी अधिकारियों का एवं उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद प्रदान किया गया