श्रीराम सांस्कृतिक समिति अल्मोड़ा के तत्वधान में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें तय किया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कुमाऊं महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य रूप में किया जाएगा। इस वर्ष कुछ नई प्रस्तुतियां इस महोत्सव में की जाएंगी जिसमें उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रांतों से भी कलाकार अपनी प्रस्तुतियां प्रदान करेंगे। महोत्सव में विभिन्न प्रकार के झूले, विभिन्न स्टॉल एवं उत्तराखंड के अतिरिक्त अन्य प्रांतों की प्रदर्शनी स्टॉल आदि लगाए जाएंगे।
उक्त महोत्सव में विगत वर्षों की भांति विभिन्न प्रतियोगिताएं जिसमें मुख्यत: कला प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान, अल्पना, मेहंदी, कुमाऊनी फैशन शो, नृत्य, गायन, 4-A-साइट फुटबॉल, सीनियर बैडमिंटन, एवं कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी ने की एवं संचालन श्रीमती गीता भट्ट शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजेंद्र तिवारी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं रूपरेखा से अवगत कराया गया।
बैठक में श्रीमती लता तिवारी, अखिलेश थापा, गिरीश मल्होत्रा, अजीत कार्की, रमेश लाल, सूरज वाणी, कुमारी हर्षिता तिवारी, नीरज कनवाल द्वारा वक्ता के रूप में अपने सुझाव एवं विचार रखे गए।
अंत में राजेंद्र तिवारी द्वारा समस्त बैठक में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद दिया गया।