अल्मोड़ा -बुधवार को जिलाधिकारी वन्दना द्वारा जिला कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि जिन 90 ग्राम पंचायतों में ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबन्धन हेतु अग्रिम रूप से धनराशि दी गयी है वह कार्य पूर्ण करते हुए उसका समायोजन आगामी 15 मई तक पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि 15 मई तक समायोजन सम्बन्धी सूचना प्राप्त न होने पर सम्बन्धित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी स्वजल विभाग के सलाहकार/कार्मिक तथा क्षेत्र के ग्राम प्रधान की पूर्ण जिम्मेदारी होगी इस हेतु सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित करायी जाय।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में वर्तमान में कुल 15 सार्वजनिक शौचालयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं इन सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण सम्बन्धित ग्रामीण क्षेत्र में पड़ने वाले महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल को चिन्ह्ति करते हुए इन क्षेत्रों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण कराया जाय। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों क्षेत्रों में डम्पिंग प्लास्टिक को एकत्र करने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य कराया जाय। इस कार्य हेतु ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत को स्वजल आवंटित धनराशि की मानिटरिंग करते हुए इस स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के क्षेत्र में कार्य करें। इस हेतु जिलाधिकारी ने सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिये कि वह प्रत्येक सप्ताह ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी के साथ समीक्षा करते हुए जानकारी देते हुए कार्यवाही करवायें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेेत्र में जो ग्रामीण स्वच्छता समितिया गठित की गयी है उन्हें सक्रिय करते हुए कार्य करायें। ग्रामीण क्षेत्र में एकत्रित कूड़े का समय-समय पर नजदीकी क्षेत्र के नगरपालिका एवं नगर पंचायत के साथ समन्वय स्थापित करते हुए निस्तारण करायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिला सूचना अधिकारी अल्मोड़ा