अल्मोड़ा – जनपद में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता खेल महाकुम्भ.2022 की तैयारियों को लेकर कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई। जनपद स्तरीय आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक/जनपद प्रभारी मंत्री डा0 धन सिंह रावत द्वारा इस खेल महाकुम्भ की बैठक में वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत, जनपद एवं राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले इस महाकुम्भ के दौरान अधिक से अधिक प्रतिभाषाली खिलाड़ियों का चयन किया जाना है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने, युवाओं एवं दिव्यांगजनों का खेलों के प्रति आकर्षण पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इस खेल महाकुम्भ के सफल आयोजन के लिये खेल विभाग, शिक्षा एवं पंचायतीय राज विभाग के सहयोग से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ‘‘खेल महाकुम्भ 2022’’ का आयोजन किया जा रहा हैै।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि खेल महाकुम्भ के आयोजन हेतु जो समितियों का गठन किया जाना है उसे कर लिया जाय। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये इस खेल महाकुम्भ का सफल आयोजन किया जाय। उन्होंने कहा कि ब्लाक व जनपद स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों के दौरान की प्रकार की अव्यवस्था न हो इस विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश देते हुये कहा कि जिन खेल स्थलों पर शौचालय व्यवस्था नही है उन स्थानों पर मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खेल स्थलों पर एम्बुलेन्स व आवश्यक दवाईयांे के साथ चिकित्सकों की टीम को तैनात रखना सुनिश्चित करें। उन्होंने खेल अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रत्येक वर्ष जिला स्तर पर प्रथम आने वाले अनेक विधाओं के विजेताओं के लिये एक विशेष कैम्प का आयोजन किया जाय ताकि वे राज्य स्तर के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सके इसके लिये एक ठोस कार्य योजना बनायी जाय।
इस दौरान जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि खेल महाकुम्भ. 2022 का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 02 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक, विकास खण्ड स्तर पर 20 अक्टूबर से 05 नवम्बर तक व जनपद स्तर पर 09 नवम्बर से 27 नवम्बर तक प्रस्तावित है एवं राज्य स्तर पर 05 दिसम्बर से 25 जनवरी, 2023 आयोजित किया जायेगा। इस खेल महाकुम्भ में 14, 17 एवं 21 आयुवर्ग के बालक व बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। न्याय पंचायत स्तर पर व विकास खण्ड स्तर पर अण्डर. 14 में कबड््डी, खो.खो, बॉलीबाल, एथलेटिक्स 60 मी0 व 600 मी0 दौड़, लम्बी कूद, ऊचीकूद, व गोला फेक व विकास खण्ड स्तर पर अण्डर. 17 व 21 आयु वर्ग के बालक/बालिकाएं कबड्डी, खो.खो, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद,उची कूद,चक्का फेक,गोला फेक,रिले रेस, एवं अण्डर.17 आयु वर्ग में कबड्डी, खो.खो,फुटबाल, बालीवाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस प्रतिभाग करेगें। जनपद स्तर पर 09 नवम्बर से 27 नवम्बर तक अण्डर. 14 में कबड््डी, खो.खा,फुटबाल, बैडमिन्टन,टेबल टेनिस, जूडो ,थलेटिक्स, लम्बी कूद एवं बाल थ्रो, अण्डर.14 में कबड्डी, खो.खा, फुटबाल, वालीबाल, बैडमिन्टन, एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊची कूद,चक्का फेक, गोला फेक, रिले रेस, जूडो, बाक्सिगं टेबल टेनिस ;बालक/बालिकाएं एवं अण्डर.17 में कबड्डी, खो.खो, फुटबाल, बालीवाल, बैडमिन्टन एएथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊची कूद,चक्का फेक, गोला फेक,रिले रेस,जूडो, बाक्सिगं टेबल टेनिस व बॉसकेटबाल ,हैण्डबाल, एवं अण्डर.21 में कबड्डी, फुटवाल, बालीवाल, एथलेटिक्स ;बालक लम्बी कूद,ऊची कूद,चक्का फेक, गोल फेक, भाला फेक, रिले रेस का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि अंडर.14 प्रतिभागी की आयु 31 मार्च 2023 को 14 वर्ष से कम हो, अंडर.17 प्रतिभागियों की आयु 31 मार्च 2023 को 17 वर्ष से कम हो, अंडर.21 प्रतिभागियो की आयु 31 मार्च 2023 को 21 वर्ष से कम होए 17 से 21 वर्ष के प्रतिभागी की आयु प्रतियोगिता की तिथि को 17 वर्ष से अधिक तथा 21 वर्ष से कम होनी चाहिये।
उन्होने बताया कि इस बार खेल महाकुम्भ में पैन्टॉथलॉन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस, होमगार्ड हेतु 1600 मीटर दौड़ लम्बी कूद, ऊंची कूद, क्रिकेट बॉल थू्रो आदि विधाओं को शामिल किया गया है। इस बैठक में जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0सी0 पंत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।