भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से वार्ता करके उनके सन्मुख अल्मोड़ा जनपद के मुख्य दो मुद्दे रखे। जिसमे पहला ग्राम सभा खत्याड़ी में दिव्यांग और मूक बधिर बच्चों के लिए वरदान बना मंगलदीप स्कूल ग्राम खत्याडी जिला अल्मोड़ा में स्थित है। जिसमें लगभग 80 दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास किया जाता है। शारीरिक रूप से अक्षम ये बच्चे जो समाज की मुख्यधारा से जुड़ नहीं पाते हैं। इनके लिए ग्राम सभा के लोगों के द्वारा अपने प्रयासों से जमीन दान दे दी गई है लेकिन भवन निर्माण व अन्य कार्यों हेतु धन की आवश्यकता है। अतः कुंदन लटवाल ने इस बावत मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि दिव्यांग मूक बधिर बच्चों के लिए बने मंगलदीप विद्यालय के निर्माण कार्य के लिए सहायता प्रदान की जाए। कुंदन ने मुख्यमंत्री से एनटीडी के बाद 80 किलोमीटर दूर तक दूसरी चौकी नहीं होने की बात भी कही है वर्तमान में इस क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी हैं तथा पहाड़ की इन शांत वादियों में हत्या होना बड़ी घटना घटनाओं की ओर संकेत देता है। एक के बाद एक तीन हत्या होने से इस क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाना आवश्यक हो जाता है। इसलिए कुंदन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शेराघाट क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलकर लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए।