पूर्व मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथी एवं सहयोगियों के साथ भैंसिया छाना विकासखंड के ग्राम हरडा पहुंचे, जहां उन्होंने गांव वासियों को हस्त निर्मित वॉशेबल मास्क उपलब्ध कराए, वहीं दूसरी ओर उन्होंने हरडा गांव में अन्यत्र शहरों से आए प्रवासी गांव वासियों की थर्मल स्कैनिंग कर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और उनका हालचाल जाना, तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हुए ।इस अवसर पर कर्नाटक ने क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में वह सदैव क्षेत्र के नागरिकों के साथ खड़े हैं, उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों से अपील की, कि सब मिलकर इस दौरान सरकार व प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें, और अन्यत्र शहरों से आ रहे प्रवासी गांव वासियों को भी सब मिलकर सहायता करें। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख हरीश बनोला, ग्राम प्रधान नैनी गूंठ खष्टी पांडे, पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र सिंह खनी, डॉक्टर किशन सिंह रावत, पूर्व जेष्ठ ब्लॉक प्रमुख भैंसिया छाना लछम सिंह रावत, शिवराज सिंह, मदन गैडा, पूर्व प्रधान न्यूली मोहन सिंह रावत, नारायण सिंह रावत, दीवान सिंह, विमल जोशी, हेम चन्द्र जोशी, गोकुल जोशी, जगत खनी, हेम जोशी, प्रकाश सिंह मेहता सहित अनेकों क्षेत्रवासी उपस्थित थे।