मां नंदा देवी परिसर में सावन मेले का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रितू राय एवं पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने दीप प्रज्वलित कर किया |सावन मेले मे में सूट, रंगवाली पिछोड़ी विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए खेल के स्टाल भी लगाए गए | संस्था द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई| जिसमें ऐपण प्रतियोगिता में ज्योति द्विवेदी ने प्रथम, प्रीति पांडे ने द्वितीय, शिखा भोज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मेहंदी प्रतियोगिता में अंजली प्रथम ,योगिता मेहरा द्वितीय ,व प्रियांशी पटवा तृतीय स्थान पर रहीं | सेली सजाओ प्रतियोगिता में हीरा कनवाल प्रथम, हेमा कांडपाल द्वितीय, तारा तिवारी तृतीय स्थान पर रहीं | दुल्हन सजाओ प्रतियोगिता में स्नेह लता जोशी ने प्रथम, हीरा कनवाल ने द्वितीय,व अरुणा मेहता ने तॄतीय स्थान प्राप्त किया | प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तॄतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि रितु राय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी व पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती शोभा जोशी द्वारा पुरस्कृत किया गया | प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए | प्रतियोगिताओं का परिणाम श्रीमती ईला शाह, अखिलेश थापा, मीरा जोशी ,अमरनाथ नेगी, शिवानी वर्मा , रूपलवर्मा, पूजा पंत (निर्णायक मंडल) द्वारा किया गया | संस्था द्बारा आनंद बगडवाल, मनोज सनवाल, सुशील शाह, दीपक वर्मा ,अमन अंसारी मनोज पवार ,टीटू अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया | सावन मेले के इस कार्यक्रम में हेमा ऐठानी, मंजू जोशी आदि मौजूद रहे।