हुकुम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। महिला दिवस के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर कपिलेश भोज द्वारा महिला दिवस के इतिहास की जानकारी प्रदान की। महा विद्यालय की शिक्षिका अपर्णा सिंह एवं डॉ कंचन वर्मा द्वारा सोमेश्वर घाटी की महिलाओं के बारे में बताया गया। डॉ प्राची टम्टा और डॉ आचार्य द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को महिला दिवस के बारे में अन्य जानकारियां प्रदान की गई। महाविद्यालय में खेलकूद विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा और अन्य कार्यक्रमों की जानकारी डॉक्टर विवेक द्वारा प्रदान की गई। डॉ राकेश पांडे द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ पुष्पा भट्ट द्वारा किया गया एवं प्रभारी प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी डॉ चंद्र प्रकाश वर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की गतिविधियों के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अर्थशास्त्र विभाग की प्रभारी डॉक्टर नीता टम्टा द्वारा समूह को तैयार कराने के लिए एक विशिष्ट बैठ के प्रारंभ करने की घोषणा की और कहा कि यदि किसी बच्चे को इस प्रकार की तैयारियां करनी हो तो वह 2:00 बजे के पश्चात विभाग में संपर्क कर सकते है।