भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखकर उनके द्वारा बनाई गई कार्यकारणी को तत्काल भांग करने का और बिना सूचना के कार्यकारणी बनाए जाने पर स्पष्टिकरण मांगी है। पत्र में लिखा है कि आपको सूचित करना है कि आपके द्वारा दिनांक 20/01/2021 को भारतीय जनता युवा मोर्चा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिस पत्र में आपके द्वारा मेरी सहमति का जिक्र भी किया गया लेकिन आपके द्वारा न मुझसे और ना ही  प्रदेश नेतृत्व द्वारा बनाई गई कमेटी से किसी भी प्रकार की सहमति नहीं ली गई। आपका यह रवैया निश्चित रूप से तानाशाही पूर्ण है, माननीय प्रदेश संगठन मंत्री जी द्वारा वर्चुअल बैठक व पत्र के माध्यम से यह स्पष्ठ किया गया था की जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, द्ववय जिला महामंत्री व मोर्चा प्रभारी के साथ बैठक कर टीम का गठन किया जाना था, लेकिन आपने स्वंय टीम का गठन कर अनुशासनहीनता का परिचय दिया है जबकि भारतीय जनता पार्टी संविधान यह स्पष्ठ रूप से अंकित करता है कि मोर्चे का गठन जिलाध्यक्ष की सहमति के पश्चात किया जायेगा लेकिन आपके द्वारा टीम गठन को लेकर मुझे अंधेरे में रखा गया, इसलिए तत्काल प्रभाव से आपके द्वारा गठित जिले व मण्डल की टीम को भंग किया जाता है, व आपके अनुशासनहीन व्यवहार व बगैर अनुमति के टीम की घोषणा करने पर आपको कारण बताओं नोटिस दिया जाता है, इस विषय पर तीन दिन के भीतर अपना पक्ष रखें।