अल्मोड़ा। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन में व्यापारियों के सामने आये आर्थिक संकट के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
इस ज्ञापन में मांग की गयी है कि पिछले डेढ़ माह से चले आ रहे लॉक डाउन के कारण कुछ व्यापारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है । उनके सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। जिला व्यापार मण्डल मांग कर रहा है कि सभी छोटे, बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलने की अनुमति प्रदान की जाए ।
साथ ही व्यापारियों का माह अप्रैल से जून 2020 तक का बिजली के बिल सहित सभी तरह के टैक्स माफ किये जाएं।
और सभी छोटे, बड़े व्यापारियों का माह अप्रैल से जून 2020 तक सभी तरह के बैंक लोन का ब्याज भी माफ किया जाय।
जनपद के सभी छोटे, बड़े होटलों व्यवसाइयों के लिए विशेष रियायत की पहल की जाय।
इसके साथ ही व्यापारियों के आर्थिक संकट से उबारने के लिए एक टास्क फोर्स कमेटी का गठन कर सभी सुझावों पर यथा शीघ्र अमल किया जाय। जिससे आर्थिक संकट से गुजर रहे सभी छोटे, बड़े व्यापारियों को राहत मिल सके। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष हरेंद्र वर्मा, कमल गुप्ता , त्रिलोचन जोशी, दिनेश मठपाल, शहनवाज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।