जागेश्वर विधानसभा विकास खण्ड लमगड़ा के ग्राम नाटाडोल, उनयुड़ा लमगड़ा क्षेत्र में प्रत्याशी माननीय मोहन सिंह महरा द्वारा जनसभा की गयी और कार्यकर्ताओ द्वारा तल्ला सालम के अनेक ग्राम पंचायतो में प्रचार प्रसार किया गया जिसमे अनेक कांग्रेस पार्टी के लोगों पार्टी छोड़ कर भाजपा का दामन थामा
जागेश्वर में भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह महरा ने किया गाँव गाँव मे जाकर मांग वोट
