महिला कल्याण संस्था की एक बैठक महिला दिवस को केन्द्र में रखकर आयोजित हुई इस में दि० १२ व १३ मार्च को आयोजित की जाने वाली महिला होलिकोत्सव की तैयारियों को लेकर गहन मन्थन किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि महिला सशक्तिकरण ही इसके केन्द्र में होगा एवं इसके साथ ही यह वर्ष महिला होली के द्वारा और उसके कार्यक्रमों के माध्यम से अल्मोड़ा शहर की साफ सफाई और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम पर पूरा जोर होगा । साफ- सफाई एवं कूड़ा प्रबंधन हेतु विभिन्न गांवों व मोहल्लों में विभिन्न स्लोगन वाक्यों द्वारा महिलाओं एवं हर नागरिक को जागरूक किया जाएगा एवं महिला स्वांग प्रतियोगिता में सफाई के लिए जागरूकता अभियान को मंच पर अभिनीत किया जाएगा । इस बैठक में सभी महिलाओं ने यह संकल्प लिया कि इस वर्ष महिला होली में पिछले वर्ष से भी अधिक महिला दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है अतः उन्हें विशेष तैयारियां करनी होगी बैठक की अध्यक्षता श्रीमती रीता दुर्गापाल ने की संचालन मीता उपाध्याय तथा पुष्पा सती द्वारा किया गया बैठक में संस्था की सभी महिलाएं सुनैना मेहरा आशा कर्नाटक मंजू जोशी आशा पंत इंदिरा लोहानी रमा जोशी राधिका जोशी ममता चौहान मंजू रावत दीपा जोशी दीपा सतीश जोशी चंद्रा अग्रवाल सरला बिष्ट अदिति पांडे अंजू अग्रवाल अनुराधा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे