आज कल हर युवा टिक टैक जैसी ऐप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड कर रहा है जहाँ इस ऐप पर कई लोग अपनी ऐक्टिंग करके टिक टैक ऐप पर डाल रहे है और इस ऐप पर कई हिरो हिरोइनों के हमसकल दिखाई देते है आज कल युवा टिक टैक जैसी ऐप का काफी दीवाना हो चुका है ऐसे ही अल्मोड़ा के रहने वाले हिमांशु काण्डपाल (दिपू) ने इस टिक टैक ऐप पर गोविंदा की ऐक्टिंग कर के डाल चुके है जिसे लोग काफी पंसद करते है। अल्मोड़ा के रहने वाले हिमांशु ने इस टीक टैक ऐप के जरीये गोविंदा की पांच सौ से ज्यादा वीडियो टिक टैक ऐप पर डाल चुके है और कई वीडियो पर दो लाख से ज्यादा लाईक आ चुकी है जिन पर फोलोओवर की सख्या काफी बड़ चुकी है गोविंदा को अपना गुरू मारने वाले उन्हीं के अदाज मै ऐक्टिंग करते है और उनके कैसटूम के साथ ही विडीओ बनाते है जिस पर हु ब हु गोविंदा दिखाई देते है । अब अल्मोड़ा में भी गोविंदा के नाम से जाने जा रहे है जिसमे गोविन्दा का जन्मदिन भी बनाया जाता है जिस मै ऐसे ही गोविन्दा के फैन दिपू काण्डपाल ने अपने निवास स्थान पर बडे धूम धाम से बनाया और साथ ही गोविन्दा जी को यह बात पता चला तो उन्होंने उन्हें फोन भी कर डाला और यह बात उनकी उनके टिक टैक फ्रेंड श्याम पांडे जो इंदौरी गोविंदा करके फेमस हैं उनके द्वारा गोविंदा से बात कराई गई और यहां तक की वीडियो कॉल पर उनके फ्रेंड श्याम इंदौरी गोविंदा इंदौरी गोविंदा ने वीडियो कॉल पर भी उनसे बात करवा दी गई जिसमें श्याम पांडे गोविंदा के काफी करीब के दोस्त हैं और उनके इंदौर घर में जाते रहते हैं हिमांशु का निवास स्थान चम्पानौला है और वह व्यवसाय मिठाई की दुकान चालाते है ऐसे ही गोविंदा के सबसे बड़े फेन।