रानीखेत। तहसील के सूदूरवर्ती राजकीय इण्टर कालेज कुलसीबी में गर्ल्स कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम रंगारंग तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने बालिकाओं को कैरियर के संबंध में विभिन्न जानकारियों से रूबरू कराया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ डा बी.बी.भट्ट और क्षेत्र पंचायत सदस्य मुझोली दीपक कन्नू साह एवं प्रधानाचार्य एल.एम. टम्टा द्वारा किया गया। तत्पश्चात बलिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना मां सरस्वती शारदे की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। बालिकाओं द्वारा कुमांउनी और गढवाली गीतों सुन जा बात मेरी हां मेरी गल्याणी भावना और झुमक्याल झुमक्याली पर भी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।

 

समारोह में पहुंचे विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्याल रानीखेत के असिसटेंट प्रोफेसर डा बी.बी. भट्ट ने बालिकाओं को विस्तार पूर्वक कैरियर से संबंधित जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहन के विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। बालिकाऐं यदि इण्टर के बाद व्यावसायिक कोर्स का चयन करें तो वे सफलताऐं अर्जित कर सकती हैं। हॉस्पीलटी, हाउस कीपिंग, टूरिज्म, फैशन डिजायनिंग, एवं टैक्सटाइल जैसे अनेकों कोर्स को चुनकर बालिकाऐं स्वर्णिम भविष्य बना सकती हैं। उन्होंने अभिभावकों से बालिकाओं को और अधिक अवसर उपलब्ध कराने का आह्वाहन भी किया।

 

समारोह में मौजूद मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक कन्नू साह ने भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों के विकास हेतु प्रयास जारी रखेगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एल.एम. टम्टा ने बोर्ड परीक्षार्थियों को तनाव रहित होकर बोर्ड परीक्षा देने को कहा। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधानों, एसएमसी सदस्यों एवं पीटीए अध्यक्ष को सम्मानित भी किया गया। सम्पूर्णकार्यक्रम का संयोजन देवेन्द्र भट्ट और संचालन जी.बी. काण्डपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रामजोशी, एसएमसी अध्यक्ष तारा देवी, पीटीए अध्यक्ष केपी जोशी, ग्राम प्रधान मल्यालगांव कैलाश चन्द्र ग्राम प्रधान कुलसीबी प्रेमा मेहरा, पूरन सिंह, नीमा देवी, भूपेन्द्र सिंह, रमेश राम, बचे सिंह, शंकर आर्या, आनन्द सिंह, हेम जोशी, नरेश लाल, महिपाल सिंह, गिरीश चन्द्र, हेमा गोस्वामी, दीपा भट्ट, किरन तिवारी, बिरेन्द्र सिंह, राकेश बिष्ट, हेमन्त नेगी, ललित जोशी, पूरन परिहार, • गौरी शंकर, विनोद कुमार, हिमांशु मेंहरा, किशन चन्द्र, गोविन्द सिंह इन्द्रा आर्या सुशीला तिवारी समेत अनेकों अभिभावक व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।