राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या शिप्रा जोशी पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी महोदय से हुई वार्ता के सम्बन्ध में कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त व्यक्तियों के लिए बेस हास्पिटल अल्मोड़ा में रोटी मेकिंग मशीन दी गई है।। प्रधानाचार्या शिप्रा जोशी पाण्डेय द्वारा बताया गया कि रोटी मेडिंग मशीन वेस हास्पिटल में लगाए जाने से बनाने में मैस प्रबन्धन बेस हॉस्पिटल को रोटी बनाने में आसानी होगी।

प्रधानाचार्य द्वारा अवगत कराया कि यह सभी कार्य जिलाधिकारी महोदय से हुई वार्ता के पश्चात् किए जा रहे हैं, प्रधानाचार्य महोदया के निर्देशानुसार दिनांक 25/05/2021 को संस्थान के छात्र मनीष सन्यावली, नीरज बोरा एवं महेश नेगी द्वारा मेडिसीन किट भी संस्थान में बनाए गए। इन सभी मेडिसीन किट को प्रधानाचार्या के निर्देशानुसार संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह मर्तोलिया द्वारा सल्ट ब्लॉक को भेजी जा चुकी है इस कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों में नरेन्द्र मेहरा एवं मनोज सक्सेना शामिल रहे राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान, अल्मोड़ा द्वारा समय-समय पर अपने किसी भी कार्यक्रम के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्तमान समय में कोविङ-19 के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए होटल मैनेजमेंट अल्मोड़ा को वैक्सीनेशन सेंटर के गया है रुप में प्रशासन द्वारा संचालन हेतु लिया अभिनेता शाहिद कपूर की मॉं नीलिमा अजीम और भाई ईशान खट्टर ने भी यहाँ पर टीका लगवाया उन्होंने टीकाकरण केन्द्र अल्मोडा की प्रशंसा की। टीकाकरण केन्द्र पर पूरे प्रोटोकॉल और साफ-सफाई और मैनेजमेंट की व्यवस्था देखकर काफी खुश हुए उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और वैक्सीनेशन सेंटर की जरीफ की जीलिया अजीम और ईशान खट्टर द्वारा सभी को टीका लगवाने की सार्थक अपील की।