अल्मोड़ा। भारतीय युवा कांग्रेस अल्मोड़ा द्वारा जिलाध्यक्ष निर्मल रावत के नेतृत्व में जिले भर में लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों को होम-मेड मास्क का वितरण किया ।
जागेश्वर विधानसभा में जिलाध्यक्ष निर्मल रावत, जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, विधानसभा उपाध्यक्ष करन धोनी, प्रदेश सचिव देवेंद्र धोनी, अमित वर्मा एवं सचिन द्वारा लमगड़ा, छडोजा, चायखान, हाथीखान में 850 मास्कों का वितरण किया ।
सल्ट विधानसभा में युवा कांग्रेस महासचिव अमित रावत, स्याल्दे में विजय रावत ने 700 मास्कों का वितरण किया ।
अल्मोड़ा विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र गैलकोटी, विपुल कार्की, संजीव कर्म्याल, सुनील कठायत एवं अमित ने 1000 मास्कों का वितरण किया ।
रानीखेत विधानसभा में भिकियासेंण युवा कांग्रेस रोहित नेगी ने अपने क्षेत्र में 550 मास्कों का वितरण किया ।
सोमेश्वर विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश नेगी द्वारा 1000 मास्कों का वितरण किया ।
द्वाराहाट विधानसभा में जिला सोशल मीडिया प्रभारी विनोद कुमार, महेश बिष्ट द्वारा 700 मास्को का वितरण किया ।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने सबसे अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) महामारी के इस मुश्किल दौर में सरकार द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें । युवा कांग्रेस हर विषम परिस्थिति में सामाजिक कार्यों हेतु हमेशा तत्पर है। युवा कांग्रेस द्वारा रोजाना सैकड़ों होम-मेड मास्कों का निर्माण किया जा रहा है, आगे भी जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाए जाएंगे। वहीं यह भी बताया गया कि पूर्व में भी अल्मोड़ा विधानसभा अध्यक्ष धीरेंद्र गैलकोटी द्वारा नगर में कईं मास्को का वितरण किया गया है। रावत ने युवा कांग्रेस के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।