उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत द्वारा अल्मोड़ा प्रशासन को जरूरी राहत सामग्री भेजी गई, कोरोना के इस दौर में जहाँ हर कोई संकट की इस घड़ी में मदद करने का प्रयास कर रहा है वही पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत द्वारा भी पूरे प्रदेश में अपने स्तर से राहत सामग्री भिजवाई जा रही है इसी क्रम में  15 ओक्सिजन सिलेंडर, 15 हाइफ़्लो मास्क, पीपीई किट, मास्क, गाउन आदि सामान भेजा जिसे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने बेस अस्पताल के सीएमएस डॉ गडकोटी को सौंपा गया, रवि रौतेला ने कहा कि इस भयानक त्रासदी में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर बूथ स्तर तक का कार्यकर्ता आम जन के बीच कार्य मे लगा हुआ है, कोंग्रेस के अधिकतर नेता केवल धरना प्रदर्शन में व्यस्त है और लोगो को भरमा रहे है इस कठिन समय मे हर किसी को जरूररमन्दों की मदद करनी चाहिए, ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री भी लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है और जरूरी सामान जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहे है, इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला के  अलावा जिलामंत्री विनीत बिष्ट, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, महामंत्री मनोज जोशी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीश कनवाल, ओबोसी मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष अजय वर्मा, जिला कार्यकारिणी सदस्य राहुल वोहरा आदि लोग उपस्थित रहे