बागेश्वर-आज दिनांक 8-04-2022 को समय लगभग 02:10 बजे फायर सर्विस गरुड़ को एमडीटी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि बैजनाथ,डंगोली से आगे छटिया में लीसा फैक्ट्री में आग लगी है।प्रभारी फायर स्टेशन गरुड़ एल०एफ०एम० डूंगर सिंह द्वारा उक्त सूचना से एफएसएसओ,महेश चंद्र फायर सर्विस बागेश्वर को अवगत कराते हुए बताया गया कि आग अत्यधिक ज्यादा है।अतः सहायतार्थ हेतु फायर यूनिट भेजें उक्त सूचना पर एफ०एस०एस०ओ० महेश चंद्र मय फायर युनिट तथा वाहन संख्या-UK07F5207 व UK07G6392 तथा तोहात्सो पम्प के सहित अविलम्ब घटनास्थल के लिए रवाना हुए वहां पहुंच कर देखा कि रिद्धि सिद्धि कैमोरिजन लीसा फैक्ट्री में भयंकर आग लगी है जिसे फायर युनिट गरुड़ के द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।जिस पर फायर यूनिट की संयुक्त टीम द्वारा तुरन्त दोनों वाहनों से होज को फैलाकर आग पर फोम डालना प्रारम्भ किया तथा आग भयंकर थी तो एफ०एस०एस०ओ० द्वारा कपकोट फायर स्टेशन से भी फायर टेण्डर को घटनास्थल पर बुलाया गया तथा चारों मोटर फायर इंजनों से आग पर पानी और फोम डाला गया तथा पानी की पूर्ति के लिए दो तोहात्सो पम्पों की सहायता से घटनास्थल से लगभग 150 मीटर दूर नदी से रिलें पम्पिंग के द्वारा पानी वाहनों तक पहुंचाया गया।इस प्रकार कढ़ी मशक्कत और अथक प्रयासों के बाद आग को चारों ओर से घेरकर पूर्ण रूप से बुझाया गया।आग से फैक्ट्री गेट के पास खड़ा निजी वाहन आग कि चपेट में आकर पूर्ण रूप से जल गया तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।थाना प्रभारी बैजनाथ मय दल बल के घटनास्थल पर मौजूद रहे।घटनास्थल पर कार्यरत फायर टीम में
फायर सर्विस बागेश्वर के एफ एस एस ओ महेश चन्द्र,एल एफ एम गणेश चन्द्र,एफ एम नवीन चन्द्र,डी वी आर चन्द्र प्रकाश,चन्द्र राम,सूरज सिंह,महेश सिंह,भारत सिंह,रविन्द्र चन्द्र,प्रकाश पंत,सूर्य प्रकाश,जितेन्द्र पाल,फायर सर्विस गरुड़ टीम के डुंगर सिंह,मनोज सिंह,हेम चन्द्र पांडे,राजेन्द्र सिंह,विपिन कुमार,नवीन फर्स्वाण,मनोज जोशी,फायर सर्विस कपकोट के हरि सिंह,जगदीश सिंह,बलवंत सिंह,हरक सिंह शामिल रहे।