दिनांक 13.05.2022 को डिस्ट्रिक कन्ट्रोल रूम के माध्यम से करीब 04.30 बजे थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि द्वाराहाट रानीखेत रोड में कफड़ा मार्केट में सड़क में पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है इस सूचना पर थाना से श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट मय फोर्स एवं आपदा प्रबन्धन उपकरण के साथ मौके पर पहुँचा तो देखा कि कफड़ा मार्केट में सड़क के बायी ओर इन्दर सिंह किरौला पुत्र भीम सिंह किरौला के एक पूराने मकान जिसके ऊपर टिन की छत पड़ी है मकान के पीछे खड़ीक का एक मोटा पेड़ था क्षेत्र में आज हुई बारिश एवं आधी तुफान से पेड़ का एक हिस्सा टूटकर इन्दर सिंह किरौला के मकान की छत गिर गया था और उसकी टहनियाँ सड़क पर आ गयी थी जिसके कारण रानीखेत द्वाराहाट मार्ग में यातायात बाधित हो गया था मौके पर पुलिस टीम द्वारा पेड़ हटाने का कार्य किया गया और मार्ग में यातायात को पुनः चालू किया गया इस कार्य में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गयी थी। इस घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई थी। पुलिस द्वारा की गयी इस त्वरित कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा सरहाना की गयी।


एक अन्य घटना में कॉलर चन्दन सिंह किरौला पुत्र स्व0 भीम सिंह किरौला निवासी बले थाना सोमेश्वर अल्मोड़ा ने थाना द्वाराहाट पुलिस को सूचना दी कि बिन्ता- सोमेश्वर मार्ग में बिन्ता पुल से करीब 500 मीटर आगे सोमेश्वर की तरफ भारी बारिश एवं आंधी तुफान से चीड़ के दो पेड़ सड़क पर गिरे हुए हैं जिससे दोनों तरफ का यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गया है इस सूचना पर श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट मय फोर्स एवं आपदा प्रबन्धन उपकरणों के साथ बिन्ता सोमेश्वर मार्ग में मौके पर पहुंचे तो देखा कि क्षेत्र में बारिश व आधी तुफान से चीड़ के दो पेड़ पहाड़ से गिरकर सड़क में पड़े हुए थे जिसके कारण यातायात पूर्ण रूप से अवरुद्ध था और दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहन खड़े थे थानाध्यक्ष द्वाराहाट व कर्मचारीयों /हाईवे पैट्रिलिंग / सोमेश्वर मार्ग की डायल 112 वाहन के कर्मचारीयों की मदद से आपदा प्रबन्धन उपकरणों का प्रयोग करते हुए पेड़ की टहनियों को काटकर एवं पेड़ को आपदा प्रबन्धन की रस्सीयों से बांध कर एवं मौके पर खड़े ट्रकों से खिचवाकर पेड़ को सड़क के नीचे गिराया गया करीब दो घण्टे की कड़ी मशकत के बाद समय करीब 22.00 बजे यातायात के लिए सुचारु किया गया।