स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जहां पूरा देश धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है हर तरफ आजादी की धूम नजर आ रही है। वही नन्हे मुन्ने बच्चे भी तिरंगे के साथ उत्साहित नजर आ रहे हैं अल्मोड़ा में एसएसबी के द्वारा वितरित किए गए तिरंगे को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। दिव्य ज्ञान अकैडमी के प्रबंधक कपिल मल्होत्रा, प्रधानाचार्या भावना मल्होत्रा एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने एसएसबी के जवानों के साथ मिलकरमिलकर, तिरंगे को लेकर छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए हर घर तिरंगा अभियान में जुड़कर देश को तिरंगा मय करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना मल्होत्रा ने बच्चों को कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सभी बच्चे अपने घर में तिरंगा अवश्य लगाएं तथा “हर घर तिरंगा”अभियान को सफल बनाने का भरपूर प्रयास करें।

इस कार्यक्रम में एसएसबी के अधिकारी एवम जवानों के साथ विद्यालय की शिक्षिका बबीता, निशा, सपना, किरन, नेहा, दिव्या, सरिता समेत विद्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।