युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि हीरा सिंह राणा जी के साथ पहाड़ी संस्कृति के युग पुरुषों का एक अध्याय समाप्त हुआ है, राणा जी ने हमेशा अपने गीतों में पहाड़ की चुनौतियों और उनसे जूझने की हमारी जीवटता को मधुर संगीत में पिरो कर दर्शाया है।
हीरा सिंह राणा जी जमीन से जुड़े, पहाड़ी संस्कृति के एक महान ध्वज वाहक रहे, उन्होंने हमेशा खुद को पहाड़ी संस्कृति की जड़ों से जोड़े रखा। जिला अध्यक्ष रावत ने बचपन में सुने हीरा सिंह राणा जी के गीतों को याद करते हुए कहा कि उनके मधुर गीतों के स्वर, उनके श्रोताओं के लिए अमर रहेंगे, उनके जाने से एक बड़ा शून्य उत्पन्न हुआ है। रावत ने हीरा सिंह राणा जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उनके परिवार जनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।