अल्मोड़ा। एसोसिएशन के आशीष वर्मा के साथ में व्यापारियों को दस्ताने बाँटे उन्होंने व्यापारियों को अनियंत्रित भीड़ ना लगाने, रेट पर ध्यान देने को और ग्राहकों को समान में हाथ न लगाने के जैसे आवश्यक निर्देश व्यापारियों को व लोगों को दिए। दोनों पदाधिकारियों ने व्यापारियों बताया कि व्यापारी पूरा सहयोग कर रहे हैं रेट भी पूरी तरह संतोष जनक हैं सब्जी के रेट जो तय हैं लगभग वही हैं। फड़ व्यवसायियों को उन्होंने रेट पर प्रशासन की लिस्ट पर ध्यान देने के निर्देश दिए। वरिष्ठ व प्रतिष्ठित व्यापारी बलबीर धवन ने जिलाध्यक्ष को एम.आर पी पर 5%की छूट अपनी तरफ से देने की बात कही। जिसे दोनों पदाधिकारियों ने बहुत सराहा है ऐसे ही सहयोग की उम्मीद जताई है। जिला व्यापार मंडल के पदाधिकारियों शाहनवाज अंसारी और एजाज अहमद ने 1 बजे बाजार बंद होने पर सभी फड़ व दुकान दार भाइयों से कूड़ा कूड़े दान में डालने के लिए समझाया। जिसका लगभग सभी लोंगो ने सकारात्मक तरीके से लेते हुए ध्यान दिया।
जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल ने सभी पदाधिकारियों को इस मुश्किल वक्त में सहयोग की अपील की है ।इन पदाधिकारियों ने बाजार में लग रही अनावश्यक भीड़ पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने लोगों से दूरी बनाए रखने व सावधानी बरतने की अपील की है।